Google Payments निजता नोटिस

पिछले बदलाव की तारीख: 23 सितंबर 2018

Google निजता नीति यह बताती है कि आपकी ओर से Google के उत्पादों और सेवाओं के इस्तेमाल के दौरान हम आपकी निजी जानकारी कैसे इस्तेमाल में लाते हैं. Google Payments की सेवा 'Google खाता' धारकों को दी जाती है और आपकी ओर से इसका इस्तेमाल Google निजता नीति के अधीन है. इसके अलावा, यह निजता नोटिस खास तौर पर Google Payments के लिए हमारे Google निजता लागू करने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देता है.

आपकी ओर से Google Payments का इस्तेमाल Google Payments की सेवा की शर्तों से नियंत्रित होता है, जो इस निजता नोटिस में आने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताती है. इस Google Payments निजता नोटिस में परिभाषित नहीं किए गए और कैपिटल अक्षरों में दिए गए शब्दों का वही अर्थ माना जाएगा जो Google Payments की सेवा की शर्तों में उनके लिए दिया होगा.

Google Payments निजता नोटिस, Google LLC की ऐसी सहयोगी कंपनियां जिन पर पूरा मालिकाना हक हो, की ओर से दी जाने वाली सेवाओं पर लागू होता है, जिसमें Google Payment Corp. ("GPC") भी शामिल है. सेवा देने वाली सहायक कंपनी के बारे में जानने के लिए, कृपया सेवा में आपके लिए दी गई Google Payments की सेवा की शर्तें देखें.

हमारी ओर से मांगी जाने वाली जानकारी

Google निजता नीति में दी गई जानकारी के अलावा, हम नीचे दी गई जानकारी भी जमा कर सकते हैं:

आपसे जमा की जाने वाली जानकारी का हम कैसे इस्तेमाल करते हैं

Google निजता नीति में दिए गए इस्तेमाल के अलावा, हम ग्राहक सेवा उद्देश्यों के लिए आपको Google Payments सेवा देने और धोखाधड़ी, फ़िशिंग या अन्य दुराचार से आपकी सुरक्षा के लिए आपकी ओर से हमें और साथ ही में GPC को दी जाने वाली जानकारी के साथ-साथ ही तीसरे पक्षों से आपके बारे में मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह की जानकारी का इस्तेमाल उन उत्पादों या सेवाओं के प्रावधान में तीसरे पक्षों की सहायता के लिए भी किया जा सकता है जिनका अनुरोध आप उनसे करते हैं. आपकी तरफ से खाते की शर्तों को पूरा करना जारी है या नहीं, यह तय करने के लिए आपके 'Google पेमेंट्स खाते' की समीक्षा करने, भविष्य में आपके Google Payments लेन-देनों के बारे में निर्णय लेने के लिए और आपकी ओर से किए जाने वाले Google Payments लेन-देनों से संबंधित दूसरी वैध व्यावसायिक ज़रूरतों के लिए भी हम जानकारी का इस्तेमाल करते हैं.

आपकी पंजीकरण जानकारी आपके 'Google खाते' के साथ संग्रहित की जाती है और आपकी भुगतान विधि का पंजीकरण Google के सर्वर पर संग्रहित किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ डेटा घटकों को आपके मोबाइल डिवाइस पर भी जमा किया जा सकता है. कानूनी प्रक्रिया और नियामक जवाबदेही का पालन करने के मकसद से आप जो जानकारी हमें देते हैं हम उसे ज़्यादा समय तक अपने पास रख सकते हैं.

हमारी ओर से शेयर की जाने वाली जानकारी

हम केवल नीचे दी गई परिस्थितियों में ही आपकी निजी जानकारी Google के बाहर अन्य कंपनियों या व्यक्तियों के साथ शेयर करेंगे:

उदाहरण के लिए, जब आप Google Payments का इस्तेमाल करके कोई खरीदारी या लेन-देन करते हैं, तब हम आपकी ओर से किसी कंपनी या व्यक्ति से खरीदारी करते समय या उनके साथ लेन-देन करते समय उन्हें आपके बारे में कुछ निजी जानकारी उपलब्ध कराते हैं. इसमें जब आप Google Play पर कोई खरीदारी करने के लिए Google Payments का इस्तेमाल करते हैं, तब जिस डेवलपर से आपने खरीदारी की है, उसके साथ आपकी निजी जानकारी शेयर करना शामिल है. जब आप अपने 'Google पेमेंट्स खाते' में किसी तीसरे पक्ष के भुगतान का तरीका जोड़ते हैं, तो सेवा देने के लिए ज़रूरी होने पर हम तीसरे पक्ष के सेवा देने वाले के साथ आपके बारे में कुछ निजी जानकारी ले और दे सकते हैं, जैसे कि आपका नाम, प्रोफ़ाइल इमेज, ईमेल, आईपी और बिलिंग पता, फ़ोन नंबर, डिवाइस की जानकारी, जगह और 'Google खाता' गतिविधि से जुड़ी जानकारी.

जब आप किसी सहभागी व्यापारी साइट या ऐप्लिकेशन पर जाते हैं, आपको साइटों और ऐप्लिकेशन पर गैर ज़रूरी सुविधाएं दिखाई जाने की संभावनाएंं कम करने के लिए व्यापारी यह जांच सकता है कि आपके पास ऐसा 'Google पेमेंट्स खाता' है या नहीं जिसका इस्तेमाल उस व्यापारी के भुगतान के लिए किया जा सके.

ऐसी कोई भी जानकारी जिसे आप सीधे किसी तीसरे पक्ष के व्यापारी, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को देते हैं, वह इस निजता नोटिस में शामिल नहीं है. जिन व्यापारियों या अन्य तृतीय पक्षों के साथ आप सीधे अपनी निजी जानकारी शेयर करना चुनते हैं, उनकी निजता या सुरक्षा अभ्यासों के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं. आप जिस किसी भी तृतीय पक्ष के साथ अपनी निजी जानकारी सीधे शेयर करना चुनते हैं, हम आपको उसकी निजता नीतियों पर नज़र डालने की सलाह देते हैं.

तीसरे पक्षों से मिली जानकारी सहित हम जो जानकारी आपसे जमा करते हैं, वह हमारी सहायक कंपनियों, यानी Google LLC. के मालिकाना हक वाली और उनकी ओर से नियंत्रित की जाने वाली अन्य कंपनियों के साथ शेयर की जाती है. हमारी सहायक कंपनियां, जो वित्तीय और गैर-वित्तीय इकाइयां हो सकती हैं, अपने हर दिन के व्यावसायिक मकसद से इस प्रकार की जानकारी का इस्तेमाल करेंगी.

हम आपको GPC और इसकी सहयोगी कंपनियों के बीच शेयरिंग के कुछ मामलों में ऑप्‍ट-आउट करने का अधिकार देते हैं. विशेष रूप से, आप नीचे दिए गए मामलों में ऑप्‍ट-आउट का विकल्प चुन सकते हैं:

आप Google LLC या उसकी सहयोगी कंपनियों से ऐसे तीसरे पक्ष के व्यापारी को सूचित करने के संबंध में ऑप्ट-आउट का भी विकल्प चुन सकते हैं, जिनकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आप जाते हैं, चाहे आपके पास ऐसा Google पेमेंट्स खाता हो या न हो, जिसका इस्तेमाल उस व्यापारी के भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.

अगर आप ऑप्‍ट-आउट करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपका विकल्प तब तक प्रभावी रहेगा जब तक आप हमें अपना विकल्प बदलने के लिए नहीं कहते.

अगर आप नहीं चाहते हैं कि हम GPC और इसकी सहयोगी कंपनियों के बीच आपकी ऋण-पात्रता के बारे में निजी जानकारी शेयर करें या हमारी सहयोगी कंपनियां विपणन कामों के लिए हमारी ओर से जमा और उनके साथ शेयर की गई आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल करें या आप Google LLC या उसकी सहयोगी कंपनियों से ऐसे तीसरे पक्ष के व्यापारी को सूचित करने का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, जिनकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आप जाते हैं, चाहे आपके पास ऐसा Google पेमेंट्स खाता हो या न हो, जिसका इस्तेमाल उस व्यापारी के भुगतान के लिए किया जा सकता है. तो कृपया अपने खाते में लॉग इन करके, Google Payments निजता सेटिंग पेज पर जाकर और अपनी प्राथमिकताएं अपडेट करके अपनी प्राथमिकता बताएं.

हम इस निजता नोटिस में बताए गए लोगों के अलावा, GPC या हमारी सहयोगी कंपनियों के बाहर किसी भी व्यक्ति के साथ आपकी निजी जानकारी शेयर नहीं करेंगे. जैसा कि ऊपर बताया गया है, Google Payments एक ऐसा उत्पाद है जो 'Google खाता' धारकों को दिया जाता है. 'Google खाते' के लिए साइन अप करने के मकसद से आप जो डेटा Google LLC को देते हैं, वह इस नोटिस में दिए गए ऑप्ट-आउट प्रावधानों से प्रभावित नहीं होता है.

जानकारी सुरक्षा

हमारे सुरक्षा अभ्यासों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया मुख्य Google निजता नीति देखें.

आपके 'Google Payments खाते' की सुरक्षा, आपकी ओर से अपने खाते के पासवर्ड, पिन और सेवा की दूसरी एक्सेस जानकारी को गोपनीय रखने पर निर्भर है. अगर आप किसी तृतीय पक्ष के साथ अपनी खाता जानकारी शेयर करते हैं, तो उसके पास आपके खाते और आपकी निजी जानकारी का एक्सेस होगा.

अपने मोबाइल डिवाइस और अपने डिवाइस पर Google Payments ऐप्लिकेशन का एक्सेस नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी आपकी है, इसमें अपने पासवर्ड और/या पिन को गोपनीय रखना और किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना शामिल है. अगर आपको लगता है कि Google Payments ऐप्लिकेशन में जानकारी की सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो Google या संबंधित पार्टनर को सूचित करना भी आपकी ज़िम्मेदारी है.

© 2018 Google - Google होम पेज Google सेवा की शर्तें पिछले निजता नोटिस